नई दिल्ली. भारत के रेल मंत्रालय द्वारा संचालित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने बंपर भर्तियां निकाली है. DFCCIL नई दिल्ली रिक्रूमेंट में एग्जीक्यूटिव, जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं एमटीएस कुल 1572 पदों भर्तियां निकाली हैं. डीएफसीसीआईएल (DFCCIL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर इन रिक्त पदों की जानकारी दी गई हैं. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dfccil.gov.in/dfccil पर जानकारी देखें.
डीएफसीसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और कप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार जो जूनियर कार्यकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए. वहीं एमटीएस पद के लिए 18 से 35 साल उम्र निर्धारित की गई है. बता दें आरक्षित पद के लिए उम्र में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क:
कार्यकारी पद – रुपये 9 00 (SC/ST)
जूनियर कार्यकारी पद – रुपये 700 (अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी)
एमटीएस पद – 500 रुपये (अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी)
डीएफसीसीआईएल भर्ती 2018
कुल पद: 1572
कार्यकारी (सिविल) – 82
कार्यकारी (विद्युत) – 3 9
कार्यकारी (सिग्नल और दूरसंचार) – 9 7
कार्यकारी संचालन (स्टेशन मास्टर और नियंत्रक) – 109
जूनियर कार्यकारी (ग्रेड III) / सिविल कारीगर) – 23 9
जूनियर कार्यकारी (ग्रेड III) / इलेक्ट्रिकल – 8
जूनियर कार्यकारी (ग्रेड III) / सिग्नल और दूरसंचार – 42
एमटीएस (ग्रेड IV) – 451
एमटीएस (ग्रेड IV) – 37
एमटीएस (ग्रेड IV) – 6
एमटीएस ऑपरेटर (ग्रेड IV) – 402
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2018
CBT की तारीख – 1 से 5 अक्टूबर 2018
UP PGT 2011 Final Result: यूपीएसईएसबी ने जारी किया यूपी पीजीटी 2011 का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…