Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Devi Ahilya University DAVV Admission Entrance Date CET 2019-20: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं,लास्ट डेट है 12 मई www.dauniv.ac.in

Devi Ahilya University DAVV Admission Entrance Date CET 2019-20: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं,लास्ट डेट है 12 मई www.dauniv.ac.in

Devi Ahilya University DAVV Admission Entrance Date CET 2019-20: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) से अंडरग्रैजुएट स्तर पर स्टूडेंट BA, B.Com, BSc, M.A,L.L.B कैमेस्ट्री, मैथ्स,पत्रकारिता, संस्कृत सहित अनेकों कोर्सेज में से अपने लिए बेस्ट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dauniv.ac.in पर क्लिक कर सारी जानकारी पा सकते हैं

Advertisement
  • May 9, 2019 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) जो पहले इंदौर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थित है. यहां से अंडरग्रैजुएट स्तर पर स्टूडेंट BA, B.Com, BSc, M.A,L.L.B कैमेस्ट्री, मैथ्स,पत्रकारिता, संस्कृत, मैथली सहित अनेकों कोर्सेज में से अपने लिए बेस्ट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dauniv.ac.in पर क्लिक कर सारी जानकारी पा सकते हैं. CET(कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 22 मई 2019 को आयोजित होगा.

देवी  अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में कैसे होगा एडमिशन: www.dauniv.ac.in

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अंडरग्रैजुएट स्तर पर एडमिशन के लिए CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) लेता है. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का काउंसलिंग के बाद एडमिशन होता है. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल 2019 से शुरू हो चुका है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 मई 2019 है. ऑनलाइन फी अदा करने की तारीख 18 अप्रैल से 12 मई 2019 तक है. एंट्रेंस इक्जाम के लिए एडमिट कार्ड 18 अप्रैल से लेकर 22 मई 2019 तक डाऊनलोड किया जा सकता है. एंट्रेंस इक्जाम 22 मई 2019 को होगा. वहीं पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए सभी कोर्सेज के लिए अलग इंट्रेंस इक्जाम होगा. ये प्रवेश परीक्षाएं 22 जून 2019 से लेकर 25 जून 2019 तक आयोजित होंगी. Ph.D के लिए प्रवेश परीक्षा 13 मई 2019 को लिया जाएगा.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की स्थापना 1964 में हुई थी. पहले यह इंदौर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था. शुरुआत में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सिर्फ इंदौर शहर तक ही सीमित था लेकिन बाद में इसे 7 आदिवासी बहुल जिलों तक फैलाया गया. ये सात जिले हैं- झाबुआ, अलिराजपुर, धार, खारगोन, खंडवा, बुरहानपुर और बरवानी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से कुल 270 कॉलेज मान्यता प्राप्त हैं. देवि अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में मुख्यत: दो सेंटर्स से संचालित होता है. एक सेंटर का नाम नालंदा है तो दूसरे का नाम तक्षशिला. यह भारतीय इतिहास के दो महान विश्वविद्यालयों के नाम पर रखा गया है.

Barkatullah University Admission Entrance Date 2019: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 15 मई से शुरू होगा UG, PG, ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्सेज में एडमिशन bubhopal.ac.in

Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: मुंबई यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 18 जून है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.mu.ac.in

Tags

Advertisement