ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ सेंसस कमीशन ने डेप्युटी डायरेक्टर सेंसस ऑप्रेशंस में भर्ती निकली हैं. कुल पदों की संख्या 19 है. आवेदन ऑफलाइन मांगे गए हैं.
नई दिल्ली. ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ सेंसस कमीशन ने डेप्युटी डायरेक्टर सेंसस ऑप्रेशंस में भर्ती की अधिसूचना जारी की है. गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ सेंसस कमीशन में कुल रिक्तियों की संख्या 19 है. इन पदों के लिए वेतनमान 15600 और ग्रेड पे 6600 दिया जाएगा. इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा.
ये रिक्तियां ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के दिल्ली ऑफिस ने निकाली हैं. चयनित उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल में से कहीं भी भेजा जा सकता है. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार एंप्लॉयमेंट अखबार से इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
उम्मीदवारों के एक बायोडाटा भेजना होगा. इसका परफॉर्मा मार्केट से खरीदा जा सकता है. सरकारी नौकरी करने का यह सुनहरा मौका है. इसे हाथ से ना जाने दें. आवेदन पत्र पूरा भरकर दिल्ली स्थित ऑफिस में भेजना होगा. इसके बाद सेलेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL)ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई