दिल्ली, देशभर में कोरोना की रफ़्तार कम हो रही है, ऐसे में राज्यों में कोरोना निर्देशों में ढील मिलने लगी है. इसी क्रम में राजधानी में भी नियमो में ढील मिलनी शुरू हो गई है. कोरोना के आंकड़ों में कमी देखते हुए राजधानी में अब स्कूल कॉलेज खुलने की तैयारी में है. स्कूलों को 1 सितम्बर से खोल दिया गया है और कल से दिल्ली विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों के लिए खुलने वाला है.
राजधानी में कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते राजधानी में अब नियमों में ढील मिलनी शुरू हो गई है. इसी क्रम में स्कूल और कॉलेज को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. कल से दिल्ली विश्विद्यालय अपने छात्रों के लिए खुलने वाला है. ऐसे में दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रों को कॉलेज जाने से पहले इन दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा :
1. सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य है.
2. ऑफलाइन क्लास लेने वाले छात्रों के लिए वैक्सीन की एक डोज़ लगवाना अनिवार्य है.
3. हॉस्टल लौटने वाले छात्रों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने का सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है.
4. थ्योरी क्लासेज़ के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.
5. छात्रों के लिए अटेंडेंस की अनिवार्यता नहीं होगी.
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…