Delhi University May June Semester Exam Results Declared, Delhi Vishwavidyalaya May June Semester Pariksha Parinam Jari: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर B.El.Ed पार्ट 2 एग्जामिनेशन, (B.Ed) पार्ट 2 सेकेंड ईयर एग्जाम, B.Tech सेमेस्टर 8 एग्जाम, B.Sc जियोलॉजी (सेमेस्टर 10 परीक्षा), M.Sc (जियोलॉजी) (सेमेस्टर 10) परीक्षा, B.Tech (IT & गणितीय नवप्रवर्तन) 8th सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली. Delhi University Semester Exam Results Declared: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई या जून के महीने में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र वेबसाइट दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) पार्ट 2 एग्जामिनेशन, बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) पार्ट 2 सेकेंड ईयर एग्जाम, B.Tech सेमेस्टर 8 परीक्षा, B.Sc जियोलॉजी (सेमेस्टर 10 परीक्षा), M.Sc (जियोलॉजी) (सेमेस्टर 10) परीक्षा, B.Tech (IT & गणितीय नवप्रवर्तन) 8th सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं.
DU मई/ जून परिणाम 2019 कैसे चेक करें: How To Check DU May June Result 2019
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने हाल ही में सीबीसीएस बीए, बीकॉम, और बीए (एच), बी.कॉम (एच) पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम जारी किया है. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण करने वाले अब अपने दूसरे वर्ष में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे.
Also Read, ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Recruitment 2019: आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम आवेदन अंतिम तारीख 9 अक्टूबर www.ibps.in
इस वर्ष से CBCS प्रणाली और सिस्टम के तहत एक नया पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा मोड (SOL और NCWEB दोनों) में छात्रों के लिए वैकल्पिक पाठ्यक्रम चुनने के विकल्पों के साथ पेश किया गया था जो केवल नियमित मोड में उपलब्ध थे.
https://www.youtube.com/watch?v=waNqyoet9W8