नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों के साथ अपनी आठवीं कट-ऑफ सूची जारी कर दी। प्रीमियर कॉलेजों में सामान्य वर्ग के लिए ग्रेड अभी भी जारी है. हिंदू कॉलेज में, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र 97.62 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध है, जबकि दौलत राम कॉलेज में, वही पाठ्यक्रम 95.75 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध है. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक 98.62 प्रतिशत आंका है, जबकि किरोड़ीमल कॉलेज ने 97 प्रतिशत अंक बनाए हैं.
रामजस कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री और बी कॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए सीटें खाली हैं. हिंदू कॉलेज में बीकॉम (ऑनर्स) में सीटें खाली हैं और 97.37 प्रतिशत की कटौती की है. किरोड़ीमल कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी और बीए (ऑनर्स) हिंदी के तहत सीटें बची हैं, जबकि कमला नेहरू कॉलेज में अभी भी बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए सीटें खाली हैं.
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी की कटऑफ 94.50 फीसदी की दर से दे रही है, जबकि गार्गी कॉलेज 95 फीसदी पर कोर्स करा रही है. गार्गी में प्रवेश के लिए खुले अन्य कोर्स बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बी कॉम हैं. आठवीं कट-ऑफ सूची मंगलवार को कॉलेजों में प्रदर्शित की जाएगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय की आठवीं कट ऑफ लिस्ट कैसे करें चेक
कट ऑफ के अनुसार जिन उम्मीदवारों के अंक हैं वो अब कॉलेज जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को अपने कॉलेज में दस्तावेज जमा करवाने होंगे. उम्मीदवारों को कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.
SSC CGL Tier I 2018 Marks Released: एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम मार्क्स जारी, डाउनलोड www.ssc.nic.in
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…