नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 14 जून से बढ़ाकर 22 जून 2019 कर दिया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 22 जून तक बढ़ाने और प्रवेश के लिए पिछले वर्ष की पात्रता मानदंड का पालन करने का निर्देश दिया था. हालांकि यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यूजी, पीजी, एम.फिल और पीएचड़ी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है.
यूनिवर्सिटी का कहना है कि यूजी, पीजी, एम.फिल और पीएचड़ी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 22 जून तक खुला रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार 22 जून से पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.du.dc.in पर तीन लाख से अधिक उम्मीदवार पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ईडब्लूयूएस के लिए सीटों में 10 प्रतिशतद की वृध्दि की है, जिसमें लगभग 6,000 सीटें बढ़ाई गई हैं. अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अब सीटों की संख्या कुल 62,000 हो गई है. इस साल डीयू हर श्रेणी के लिए अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. पहली कट ऑफ लिस्ट 24 जून 2019 को जारी होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक कट ऑफ लिस्ट की जारी कर दी जाएगी. इससे पहले डीयू को पहली कट-ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी करनी थी. हालांकि शुक्रवार 24 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 22 जून तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. कट ऑफ लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.dc.in पर जारी की जाएगी.
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…