नई दिल्ली. देश भर में कोरोना का कहर अब थमने को है, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब राजधानी में सभी स्कूलों को खोलने ( Delhi Schools Reopening ) का फैसला लिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोला जाएगा.
राजधानी में अब सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है, यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से साझा की. पहले सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए थे, लेकिन अब सभी के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि, छात्रों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इसके लिए स्कूलों को दिशा निर्देश के पालन के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला लागू किया गया है. मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी है.
बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह दी गई है. लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में इस अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है ताकि एक समय में ज़्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो. हालांकि, बच्चों को स्कूल आने के लिए किसी भी रूप से बाध्य नहीं किया जाएगा, पहले की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो रूपों में कक्षाएं चलेंगी. अभिभावकों की अनुमति के साथ ही छात्र स्कूल आ पांएगे
बीते दिनों डीडीएमए की बैठक में छठ के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब इसे मंजूरी दे दी गई है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जाबकारी दी कि DDMA की बैठक में आस्था के पर्व छठ के सार्वजनिक आयोजन पर मंज़ूरी दे दी गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…
पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए…
बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल…
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है, तो…
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…