Delhi Polytechnic CET 2019: दिल्ली पॉलीटेक्निक सीईटी 2019 Delhi Polytechnic CET 2019 एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शूरु हो चुकी है. उम्मीदवार पहली एलोटमेंट लिस्ट दिल्ली सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीट एलोकेशन के बाद उम्मीवारों के अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. ऑनलाइन फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराने की आखिरी तारीख 2 जुलाई शाम 4 बजे तक है.
नई दिल्ली: दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी 2019 Delhi Polytechnic CET 2019 एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शूरु हो चुकी है. 28 जून को दिल्ली पॉलीटेक्निक 2019 के पहले सीट एलोटमेंट रिजल्ट को भी जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पॉलिटेक्निक 2019 एंट्रेंस परीक्षा को पास कर लिया था वे देख सकते हैं कि उनका पहले सीट एलोटमेंट लिस्ट में नाम है कि नहीं. उम्मीदवार पहली एलोटमेंट लिस्ट दिल्ली सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cetdelhi.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीट एलोकेशन के बाद उम्मीवारों के अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
दिल्ली सीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cetdelhi.nic.in पर जारी की गई पहली एलोटमेंट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है वे लोग अपने सीट एलोटमेंट लेटर का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. उम्मीदवारों को अब फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स भी वेरिफाई कराने होंगे. ऑनलाइन फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराने की आखिरी तारीख 2 जुलाई शाम 4 बजे तक है. उम्मीदवार एलोटमेंट सीट को फ्रीज करने और अपग्रेड 3 जुलाई शाम 4 बजे से पहले करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि रविवार 30 जून को किसी तरह का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी 2019 परीक्षा 8 और 9 जून को आयोजित की गई थी. इसके बाद 22 जून को दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी 2019 का रिजल्ट जारी किया गया था. दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी का आयोजन दिल्ली के विभिन्न इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग कॉलेज से डिप्लोम कोर्स करने के लिए किया जाता है. इस बार काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग का आखिर चरण अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में होगा. काउंसलिंग संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.cetdelhi.nic.in पर जा सकते हैं.