नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में सत्र 2020-21 के लिए नर्सरी केजी और क्लास 1 में एडमिशन प्रक्रिया आज यानी 29 नवंबर से शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना में दिल्ली में नर्सरी, केजी, और क्लास 1 में एडमिशन की जानकारी दी गई है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है. इसके बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों की पहली लिस्ट 24 जनवरी और दूसरी लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने जारी आदेश में सभी प्राइवेट स्कूलों को अपना क्राइटेरिया अपलोड करने को कहा है.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: एप्लीकेशन फॉर्म
अगर आप दिल्ली के स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप अपने बच्चे का जिस स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं उस स्कूल से आपको एप्लीकेशन फॉर्म खरीदना होगा. इसके बाद फॉर्म भरकर उसी स्कूल में जमा करना होगा जहां पर आप बच्चे का एडमिशन चाहते हैं. बच्चों का एडमिशन फॉर्म खरीदने के लिए सिर्फ 25 रूपये देने होंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में प्रवेश के लिए 25 रूपये एप्लीकेशन फॉर्म की फीस तय की है. इस बार नर्सरी क्लास के लिए प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया पिछले साल की अपेक्षा करीब 15 दिन पहले शुरू की गई है. इसके अलावा आवेदन पत्र के साथ स्कूल के प्रोस्पेक्टस खरीदना अभिभावकों के लिए अनिवार्य नहीं है और निदेशालय ने कहा कि स्कूल न तो अभिभावकों को न तो प्रॉस्पेक्टस खरीदने के लिए बाध्य कर सकते हैं और न ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क ले सकते हैं.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: आयु सीमा
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र कम से कम तीन वर्ष, केजी में प्रवेश के लिए 4 साल और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र कम से कम पांच वर्ष तय की गई है.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: डाक्युमेंट
दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए कुछ डाक्युमेंट होना जरूरी है. एडमिशन के वक्त बच्चे या उसके माता-पिता के पास ये डाक्युमेंट होना आवश्यक हैं.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: ड्रॉ
दिल्ली के इन प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों के पैरेंट्स की उपस्थिति में ट्रांसपैरेंट तरीके से ड्रॉ निकाला जाएगा. स्कूल की तरफ से बच्चों के माता-पिता को पहले सूचित किया जाएगा. ड्रॉ के वक्त वीडियोग्राफी कराई जाएगी. बॉक्स में डालने से पहले बच्चों के पैरेंट्स को पर्ची दिखाई जाएगी. ये सब आदेश शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने दिया है. निदेशालय ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि इन प्राइवेट स्कूल बच्चों के एडमिशन से सम्बंधित जानकारी अपलोड करें.
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…