Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Delhi Nursery admission 2019: नर्सरी में जनरल कोटा एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, पैरंट्स की भागदौड़ शुरू

Delhi Nursery admission 2019: नर्सरी में जनरल कोटा एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, पैरंट्स की भागदौड़ शुरू

Delhi Nursery admission 2019: जनरल कोटा के लिए एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. जनरल कोटा के लिए दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी की जाएगी. जिन अभिभावकों ने स्कूलों के लिए आवेदन किया है उनकी ऑफिसियल वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं. होम पेज पर नर्सरी एडमिशन फर्स्ट लिस्ट ’लिंक' पर क्लिक करें.

Advertisement
  • February 5, 2019 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कॉलेज हो या स्कूल दाखिले का समय नजदीक आते ही अभिभावक अपने बच्चों के लिए परेशान हो जाते हैं. इस साल भी दाखिले को लेकर अभिभावक पूरी तैयारी में लगे हैं. लगभग 1700 स्कूलों ने दिल्ली में नर्सरी में जनरल कोटा के लिए एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद अभिभावकों ने दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है. जनरल कोटा के लिए दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी की जाएगी. जिन अभिभावकों को अपने बच्चों के अंक से संबंधित कोई प्रश्न हो तो वो 2 से 12 फरवरी के बीच शिक्षा निदेशालय जा सकते है.

नेब सराय की निवासी लवी भल्ला एक अभिभावक हैं वो बताती हैं ‘मैने अपनी बेटी के लिए 22 स्कूलों में आवेदन किया लेकिन उनमें से किसी में भी मेरी बेटी का नाम नहीं था. जिससे मै काफी परेशान हो गई क्योंकि मै उम्मीद कर रही थी कि दो-चार स्कूलों में तो चुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमे कुछ ऐसी तैयारी करनी चाहिए जिससे कम से कम एक स्कूल हर एक बच्चे को मिल सके. ऐसे कई बच्चे हैं जिनका नाम कई स्कूलों की लिस्ट में है और कई ऐसे भी बच्चे है जिनका एक में भी नाम नहीं है’.

उमीत वोहरा एक ऑनलाइन पोर्टल के संस्थापक है एडमिशन से संबंधित अभिभावकों की हेल्प करते हैं वो बताते हैं कि अभिभावकों को घबराना नहीं चाहिए जब तक की दूसरी लिस्ट जारी न हो जाए. क्योंकि हो सकता है कि अगली लिस्ट में उनके बच्चों के नाम हो.

जिन अभिभावकों ने स्कूलों के लिए आवेदन किया है, उनकी ऑफिसियल वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं. होम पेज पर नर्सरी एडमिशन फर्स्ट लिस्ट ’लिंक’ पर क्लिक करें.
स्कूलों ने अपने 50% से 75% सामान्य श्रेणी के एडमिशन के लिए सीटों की कुछ मानदंड तय किए हैं
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित (डीजी) श्रेणियों के लिए आरक्षित 25% सीटों के लिए शेड्यूल की घोषणा आने वाली हफ्तों में की जाएगी और प्रक्रिया का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा.

NEET PG Result 2019: नीट पीजी 2019 रिजल्ट आज होगा घोषित @nbe.edu.in

AFCAT Admit Card 2019 : एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 एडमिट कार्ड रिलीज, डाउनलोड @afcat.cdac.in

Tags

Advertisement