नई दिल्ली. दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि दिल्ली सरकार ने 105 स्कूलों को आदेश दिए है कि इस प्रक्रिया को रोक दिया जाए. बता दें की दिल्ली सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिए थे की बच्चों के एडमिशन के लिए प्रक्रिया की एक सी गाइडलाइन तैयार की जाए. हालांकि स्कूल ऐसा करने में नाकामयाब रहे. इसी के बाद दिल्ली सरकार ने इस स्कूलों में प्रक्रिया रोकने के आदेश जारी किए हैं. शनिवार को लगभग 1,600 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने अभिभवरों को भी निर्देश दिए हैं कि इन स्कूलों से जुड़े अगले किसी भी आदेश तक अभिभावक भी इन स्कूलों के पास एडमिशन के लिए न जाएं. कहा गया है कि अभिभावक इन स्कूलों में आवेदन भी न करें ताकी इन 105 डिफॉल्टर स्कूल के खिलाफ एक्शन लेने पर अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. दिल्ली शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है, ‘एडमिशन प्रक्रिया में समानता और पार्दर्शिता होनी चाहिए. इस नियम को न मानने वाले 105 स्कूलों में अगले निर्देश आने तक 2019-20 के लिए नर्सरी एडमिशन को रोक दिया गया है.’
उन्होंने कहा, ‘स्कूल प्रक्रिया रोकने के आदेशों के बाद भी एडमिशन ले रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ नियमों के तहत बिना दोबारा किसी नोटिस के लिए जरूरी एक्शन लिया जाएगा.’ दिल्ली शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होनी थी. ये प्रक्रिया 2019-20 सेशन के लिए 7 जनवरी तक चलेगी. केवल 7 जनवरी तक ही अभिभावक नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…