Delhi Judicial Services 2019: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यायिक सेवा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाकर 2 सितंबर रात 10 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवारों को बता दें कि दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. भारत के नागरिक भारत में एक वकील के रूप में अभ्यास करने वाले या अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत अधिवक्ता के रूप में भर्ती होने के लिए योग्य व्यक्ति और 32 वर्ष की आयु वालें दिल्ली न्यायिक सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2019 सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 2 सितंबर 2019 रात 10 बजे तक चलेगी. दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 200 रुपये है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदावरों का चयन प्री एग्साम उसके बाद मुख्या परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
दिल्ली उच्च न्यायलय में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 6 रिक्तियां हैं. एससी उम्मीदवारों के लिए 12 रिक्तियां हैं जिनमें सभी बैकलॉग हैं. एसटी उम्मीदवारों के लिए सभी 27 रिक्तियां भी बैकलॉग हैं. दिल्ली उच्च न्यायलय में कुल 45 वैकेंसी है.
दिल्ली न्यायिक सेवा 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन : Delhi Judicial Services 2019 How to Apply
दिल्ली के उच्च न्यायालय की स्थापना 1966 में हुई थी. पहले चार न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश केएस हेगड़े, न्यायमूर्ति आईडी दुआ, न्यायमूर्ति एचआर खन्ना और न्यायमूर्ति एसके कपूर थे. दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान ताकत 45 स्थायी न्यायाधीश और 15 अतिरिक्त न्यायाधीश हैं.