Delhi ITI Seat Allotment Result 2019: दिल्ली आईटीआई में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी किए जाने हैं. ये परिणाम दिल्ली आईटीआई प्रवेश की आधिकारिक वेबसाइट www.itidelhiadmissions.nic.in पर जारी किए जाएंगे. सीट आवंटन के लिए पंजीकरण करवा चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. इसके लिए प्रक्रिया और अन्य जरूरी तारीख नीचे दी गई है.
नई दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 2 अगस्त 2019 को दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2019 के लिए दूसरे राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट प्रकाशित करेगा. जो उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई के लिए दूसरे अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वो आईटीआई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट www.itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना दिल्ली आईटीआई दूसरा आवंटन परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
दिल्ली आईटीआई सीट आवंटन परिणाम 2019 कैसे करें चेक
https://www.youtube.com/watch?v=cfraxCyA7w0
दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2019 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जरूरी तारीख
जिन उम्मीदवारों को आईटीआई दिल्ली आवंटन के दूसरे राउंड में सीट आवंटित की जाती हैं उन्हें 5 अगस्त से 7 अगस्त 2019 के बीच संस्थान में रिपोर्ट करने की आवश्यकता है. केंद्र की जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें संस्थान में अपने सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे. इनमें योग्यता प्रमाण दस्तावेज, फोटो और पहचान पत्र शामिल होंगे. साथ ही आवंटन परिणाम का प्रिंट भी निकाल कर ले जाएं. दूसरे आवंटन के बाद खाली सीट 8 अगस्त 2019 को प्रदर्शित की जाएगी. उम्मीदवार ट्रेडों और आईटीआई में फेरबदल कर सकते हैं. 8 से 12 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विकल्प भी चुन सकते हैं.