Advertisement

दिल्ली में हो गई सर्दियों की छुट्टियां, इस दिन से शुरू होगा Winter Vacation

नई दिल्ली. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे-धीरे देश भर में कड़ाके की छुट्टी शुरू भी हो चुकी है, ऐसे में दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों के लिए Winter Vacation की शुरुआत 1 जनवरी से होगी और ये 12 जनवरी, 2023 रक […]

Advertisement
  • December 22, 2022 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे-धीरे देश भर में कड़ाके की छुट्टी शुरू भी हो चुकी है, ऐसे में दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों के लिए Winter Vacation की शुरुआत 1 जनवरी से होगी और ये 12 जनवरी, 2023 रक रहेंगी. दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक सर्दियों की छुट्टी के लिए बंद रहने वाले हैं. हालांकि, 9वीं से 12वीं क्लास के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान नहीं किया गया है बजाय छुट्टियों के इन दोनों क्लास के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लासेज़ का आयोजन किया जाएगा.

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, इन क्लासेज का आयोजन इसलिए किया जा रहा है जिससे छात्रों का रिविज़न हो सके, ताकि उन्हें परीक्षा में मदद मिल सके. रेमेडियल क्लास के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, शेड्यूल के मुताबिक, मॉर्निंग शिफ्ट में क्लास का आयोजन सुबह 8.30 बजे से किया जाएगा, ये क्लासेज़ 8.30 बजे से लेकर दोपहर 12.50 बजे तक होंगी. वहीं, टीचर्स को सुबह 8 बजे तक स्कूल पहुंचना होगा और वे दोपहर 1 बजे के बाद फ्री हो पाएंगे, वहीं, इवनिंग शिफ्ट में क्लास दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5.50 बजे तक चलेगी.

सर्कुलर के मुताबिक, रेमेडियल क्लास के दौरान एक पीरियड कम से कम एक घंटे का होगा, इस दौरान इंग्लिश, साइंस और मैथ्स को हर रोज अनिवार्य रूप से छात्रों को पढ़ाया जाएगा. इस दौरान टीचर्स स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट का रिवीजन करवाने पर जोर देंगे जिससे उन्हें परीक्षा में कोई दिक्क्त न हो.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement