Delhi DIET Admission 2019: दिल्ली डाइट एडमिशन 2019 की फाइनल रैंक लिस्ट जारी www.scertdelhiadmission.nic.in

Delhi DIET Admissions 2019: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एडमिशन 2019 की फाइनल रैंक लिस्ट एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट www.scertdelhiadmission.nic.in जारी कर दी गई है. दिल्ली स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के एग्सामिनेशन सेल ने DIET एडमिशन 2019 के लिए फाइनल रैंक लिस्ट D.El.d, DPSE कोर्स के लिए जारी की है.

Advertisement
Delhi DIET Admission 2019: दिल्ली डाइट एडमिशन 2019 की फाइनल रैंक लिस्ट जारी www.scertdelhiadmission.nic.in

Aanchal Pandey

  • July 1, 2019 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Delhi DIET Admissions 2019: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एडमिशन की फाइनल रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है. दिल्ली स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के एग्सामिनेशन सेल ने DIET एडमिशन 2019 के लिए फाइनल रैंक लिस्ट दो कोर्सेज (D.El.d, DPSE ) के लिए जारी की है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एडमिशन की फाइनल रैंक लिस्ट एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट www.scertdelhiadmission.nic.in पर उपलब्ध है.

एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट www.scertdelhiadmission.nic.in पर जाकर उम्मीदवार अपना आधिकारिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दिल्ली एससीईआरटी दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed.) (COEd.) और 2 साल का डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (DPSE) प्रोग्राम DIET संस्थान प्रदान करती है. जिन उम्मीदवारों ने किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे आज घोषित की गई DIET रैंक सूची 2019 में अपनी फाइनल सलेक्श स्टेटस और रैंक चेक कर सकते हैं.

How to check DIET Admission Final Merit List 2019: कैसे चेक करें डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एडमिशन की मेरिट लिस्ट

  • मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट www.scertdelhiadmission.nic.in पर जाएं
  • वहां दिए हुए अलॉटमेंट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें
  • संबंधित रैंक सूची यानी D.El.Ed / DPSE पर क्लिक करें
  • रैंक लिस्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मेट खुलेगी
  • वहां अपना नाम / पंजीकरण संख्या खोजें
  • सूची में चयन स्थिति की जाँच करें

DIET Delhi Admission 2019 Selection Process: डाइट दिल्ली एडमिशन 2019 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के आधार पर बनायीं जाएगी. उम्मीदवार की जितनी अच्छी 10वीं और 12वीं कक्षा में परसेंट होगी उतनी अच्छी रैंक उम्मीदवार को मिलेगी.

PM Narendra Modi G-20 Summit Japan: जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई त्रिपक्षीय मुलाकात

Railway Jobs 2019: साउथर्न रेलवे के एग्जीक्यूटिव और डीईओ पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें आवेदन sr.indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement