नई दिल्ली: डीपफेक दिन प्रतिदिन बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इससे सिर्फ मशहूर हस्तियां ही नहीं, आप भी प्रभावित हो सकते हैं। जेनरेटिवएआई (जेनएआई) का इस्तेमाल कर इतनी फर्जी खबरें बनाई जा रही हैं, कि असली और फेक खबर में कोई अंतर नहीं रह गया है। हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ क्या हुआ, ये आप सबने देखा। फिर इसके बाद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की गई।
इस तरह की चीजें सिर्फ सेलिब्रीटीज ही नहीं, आपके साथ भी हो सकती हैं। कोई मजाक में या फिर किसी बात का बदला लेने के लिए ऐसी हरकत कर सकता है। ऐसी स्थिति सामने आने पर आपको क्या करना चाहिए और कैसे कदम उठाने चाहिए, इस बारे में टेक विस्परर (Tech Wisperer) के संस्थापक और एआई एक्सपर्ट जसप्रीत बिंद्रा ने निम्न सुझाव दिए हैं-
1- चेहरे के हाव-भाव पर खास ध्यान दें, अगर पलकें बिल्कुल नहीं झपक रहीं या फिर सामान्य से ज्यादा झपक रही हैं तो यह फेक हो सकता है।
2- आप आवाज से भी फेक वीडियो की पहचान कर सकते हैं। अकसर फेक वीडियो में आवाज रोबोटिक होती है या फिर आवाज से होठों की तालमेल नहीं होती। ऐसे में इसे नोटिस कर आप आराम से नकली वीडियो को पकड़ सकते हैं।
3- अगर यह बहुत ही असामान्य या विचित्र लगे, तो इसपर यकीन करने से पहले एक बार क्रॉस चेक जरूर करें।
4- किसी भी फेक खबर पर यकीन करने से पहले ये भी पता करें कि ये खबर किससे आ रही है, किसी विश्वसनीय स्त्रोत या फिर किसी फेक आईडी से।
1- किसी भी सूचना के सामने आने पर उसके स्त्रोत की जांच करें। अगर कई विश्वसनीय मीडिया आउटलेट्स पर यही खबर दिखाई जा रही हो तो यह सच हो सकती है।
2- कभी भी बिना पूरी जानकारी के असत्यापित सूचना साझा करने से बचें।
3- अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्राइवेसी सेटिंग्स को कड़ी रखें। इंटरनेट पर आपका डेटा जितना कम होगा, किसी के लिए आपकी डीपफेक बनाना उतना ही मुश्किल होगा।
4- अगर आपका कोई डीपफेक आपको मिलता है, तो तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें।
5- अगर कोई आपकी डीपफेक वीडियो बना उसे इंटरनेट पर डालकर वायरल करने की धमकी दे रहा हो और आपसे बदले में पैसों की मांग कर रहा हो, तो बिना डरे सबसे पहले पुलिस में रिपोर्ट कराएं।
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…