Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Admission Entrance Date 2019-20: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में बढ़ाई गई नामांकन फॉर्म भरने की डेट, बचा है कम समय ddugu.ac.in

Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Admission Entrance Date 2019-20: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में बढ़ाई गई नामांकन फॉर्म भरने की डेट, बचा है कम समय ddugu.ac.in

Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Admission Entrance Date 2019-20: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख पहले 26 अप्रैल थी जिसे अब बढ़ाकर 15 मई 2019 कर दिया गया है. एंट्रेंस इक्जाम 10 से 13 जून 2019 तक आयोजित होंगे.ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ddugu.ac.in पर क्लिक कर जानकारी पा सकते हैं.

Advertisement
  • May 9, 2019 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख पहले 26 अप्रैल थी जिसे अब बढ़ाकर 15 मई 2019 कर दिया गया है. एंट्रेंस इक्जाम 10 से 13 जून 2019 तक आयोजित होंगे. दीन दयाल यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट अंडरग्रैजुएट स्तर पर स्टूडेंट BA, B.Com, BSc, M.A,L.L.B कैमेस्ट्री, मैथ्स,पत्रकारिता, संस्कृत सहित अनेकों कोर्सेज में से अपने लिए बेस्ट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ddugu.ac.in पर क्लिक कर जानकारी पा सकते हैं. अंडरग्रैजुएट स्तर पर सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. वहीं पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा आयोजित होगी.

क्या है दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया: ddugu.ac.in

दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आप वेबसाइट ddugu.ac.in पर क्लिक कर सभी जानकारियां पा सकते हैं. ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अपने विषय की प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. यह प्रवेश परीक्षा रिटेन होगी. इसके बाद चयनित छात्रों की लिस्ट निकाली जाएगी. वहीं जिन छात्रों को पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेना है उन्हें भी प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. पोस्ट ग्रैजुएशन एंट्रेंस टेस्ट भी ऑनलाइन ही आयोजित होगी. 15 मई 2019 तक स्टूडेंट अप्लीकेश फॉर्म भर सकते हैं.

दीन दयाल यूनिवर्सिटी, गोरखपुर की स्थापना 1956 में हुई. गोरखपुर पीठ के महंत दिग्विजय नाथ की इस यूनिवर्सिटी को गोरखपुर की जमीन पर लाने में बड़ा योगदान है. दीन दयाल यूनिवर्सिटी एक आवासीय कैंपस है. यहां लड़के और लड़कियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है. हॉस्टल के नाम- कबीर हॉस्टल, गौतम बुद्ध हॉस्टल, विवेकानंद हॉस्टल, नाथ चंद्रवत हॉस्टल, रानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हॉस्टल है. 300 एकड़ में इसका खूबसूरत कैंपस फैला है. प्रोफेसर वी के सिंह इस वक्त दीन दयाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर है.
Lucknow University Admission Entrance Date 2019-20: लखनऊ यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 15 मई है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.lkouniv.ac.in

AU Allahabad University Admission Entrance Date 2019: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में UG, PG प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, बचा है कम समय

Tags

Advertisement