सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSBGC) की स्थापना 2019 में हुई थी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार यूनिवर्सिटी गया, बिहार में स्थित है. CUSBGC यूनिवर्सिटी कई कोर्सेज करवता है. जिसमें से 3 इंटिग्रेटिड कोर्स है और सभी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज है. MA, M.Sc, M.Tech, LLM, BA+ B.Ed, BA+LLB, B.Sc+B.Ed जैसे कोर्सेज में से अपना पसंदीदा कोर्स को चुनकर छात्र यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- BA+LLB में एडमिशन के लिए छात्र को 10+2 में कम से कम 45 फीसदी अंक से उत्तरीण होना चाहिए
- इन सभी कोर्सेज में एडमिशन सेंट्रल यूनिवर्सिटीस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के स्कोर्स के आधार पर होगा.
- MA और LLM के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक से उत्तरीण होना चाहिए.
- M.Tech में एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से BE/ B.Teh/ MCA की डिग्री में कम से कम 60 फीसदी अंक से उत्तरीण होना चाहिए.
CUSBGC, Bihar Application Process 2019: ऐसें करे आवेदन
- उम्मीदवार कॉलेज ऑफिस से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
- आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें
- आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की तस्वीर चिपकाएं.
- इन डॉक्यूमेंट्स का संग्लन करें.
– CUCET / GATE एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
– 10 वीं और 10 + 2 की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
– स्नातक की डिग्री और मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
– आधार कार्ड की अटेस्टेड फोटोकॉपी
– चरित्र प्रमाण पत्र
– चिकित्सक द्वारा जारी किया गया फिटनेस सर्टिफिकेट
– स्थानांतरण / प्रवासन प्रमाण पत्र
– मान्यताप्राप्त प्राधिकारी द्वारा अनुसूचित प्रारूप में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी का प्रमाण पत्र
- यूनिवर्सिटी के ऑफिस में उपरोक्त डॉक्यूमेंटस के साथ आवेदन पत्र जामा करा दें.
शुल्क का भुगतान या तो एसबीआई कलेक्ट के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करें
IPU Entrance Date 2019: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में जल्द करें आवेदन, ipu.ac.in
BBAU Entrance Date 2019: बाबासहेब भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 25 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, bbauadmissions.in