CUSAT CAT 2019 Admit Card: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी के कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 के लिए एडमिट कार्ड हो चुके हैं. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cusat.ac.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (CUSAT) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट cusat.ac.in. पर जाकर देख सकते हैं. कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 और 7 अप्रैल में किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कैंडिडेट के होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा. हालांकि सिर्फ केरला की एससी और एसटी वर्ग के लोग ही इस टेस्ट के लिए योग्य होंगे.
गौरतलब है कि कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी का कॉमन एडमिशन टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ड होगा. पहले महीने की 30 तारीख से प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरु की गई थी. यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए रिवाइज शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (CUSAT CAT) एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले अभ्यर्थी कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी की ऑफिशियल वेबसाइट cusat.ac.in. पर लॉग इन करें.
2. अपने यूजर आई डी और पासवर्ड फिल करें, इसके साथ ही कैप्चा कोड भरकर कैंडिडेट होमपेज पर पहुंचे.
3. कैंडिडेट होमपेज से सीधा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
बता दें कि कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी का कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सिर्फ केरला की एससी/एसटी वर्ग के लोग ही योग्य होंगे. स्नातक कोर्सों के लिए अभ्यर्थी किसी भी आधिकारिक बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में 45 फीसदी होने अनिवार्य है.
वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी को गणित और विज्ञान विषय के साथ या इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंजीनियरिंग / इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी के 55 प्रतिशत कुल अंक होने चाहिएं.
CUSAT CAT, एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है, जो कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी में कई ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम प्रवेश के लिए इंटरव्यू और ग्रुप डिसकशन के दौर से गुजरना होगा.