नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम स्नातक (सीयूईटीयूजी) के परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने विश्वविद्यालय से कहा है कि दाखिला प्रक्रिया में देरी से छात्रों को आगे दिक्कत नहीं होनी चाहिए। परिणाम आने के बाद छात्रों को दाखिला […]
नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम स्नातक (सीयूईटीयूजी) के परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने विश्वविद्यालय से कहा है कि दाखिला प्रक्रिया में देरी से छात्रों को आगे दिक्कत नहीं होनी चाहिए। परिणाम आने के बाद छात्रों को दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय को अपना कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। दाखिले के समय दूर-दराज, मानसून आदि को ध्यान में रखते हुए समय देना होगा। यूजीसी के निर्देश अनुसार हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा गया है। इसके अलावा ऑनलाइन दाखिले की सुविधा भी देनी होगी ताकि छात्र कहीं से भी दाखिला फीस, दस्तावेज जमा कर सके।
यूजीसी ने अगस्त के दूसरे तीसरे हफ्ते के बीच नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को कहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय स्वायत संस्थान हैं इसलिए वह अपने आधार पर दाखिले प्रक्रिया को नए सत्र से शुरू करने का अधिकार रखते हैं। शैक्षणिक सत्र के देरी में शुरू होने का असर पढ़ाई पर नहीं पड़ेगा। कोरोना कल में भी शैक्षणिक सत्र में देरी हुई थी लेकिन छुट्टियों में कटौती व शनिवार को कक्षाएं लगाकर सेमेस्टर सत्र समय से पूरा कर लिया गया था। इससे पहले विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होता है लेकिन प्रवेश अगस्त आखिरी हफ्ते तक चलता हैं ।
सीयूईटीयूजी-यूजी की परीक्षा से 157 निजी , 46 केंद्रीय, 40 राज्य, 29 डिम्ड टू-बी यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, हेमवती नंदा बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, धर्मशाला यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, विश्व भारती राजस्थान यूनिवर्सिटी, हरियाणा यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालय शामिल हैं।
ये भी पढ़े:- दुनिया के महज 7 फीसदी स्कूलों में लड़कियों के लिए शारीरिक शिक्षा अनिवार्य