CUET UG 2024: आज आखिरी दिन सीयूईटी यूजी के लिए जल्द करें आवेदन, इस लिंक से भर लें फॉर्म

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद एनटीए 28 मार्च को सीयूईटी यूजी आवेदन सुधार विंडो खोलेगा, जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वोआज ही रजिस्ट्रेशन करा लें. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर […]

Advertisement
CUET UG 2024: आज आखिरी दिन सीयूईटी यूजी के लिए जल्द करें आवेदन, इस लिंक से भर लें फॉर्म

Shiwani Mishra

  • March 26, 2024 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद एनटीए 28 मार्च को सीयूईटी यूजी आवेदन सुधार विंडो खोलेगा, जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वोआज ही रजिस्ट्रेशन करा लें. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं.

सीयूईटी यूजी के लिए जल्द करें आवेदनसीयूईटी यूजी 2024 पंजीकरण लाइव अपडेट: आवेदन पत्र जल्द ही, सीधा लिंक यहां |  हिंदुस्तान टाइम्स

बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा 61 विषयों – 33 भाषाओं, 27 डोमेन-विशिष्ट और एक सामान्य परीक्षा के लिए आयोजित की गई है. CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी यानी पेन और पेपर और कंप्यूटर आधारित परीक्षण होंगे, पेन और पेपर मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र 13 भाषाओं – असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया गया है.

ये है परीक्षा पैटर्नCUET UG 2024: शुरू हो गया सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, Direct Link  से कर लें अप्लाई - CUET UG 2024 Registration begins at official website  exams nta ac in cuet

CUET UG प्रश्नावली में 50 प्रश्न हैं जिनमें से उम्मीदवारों को 40 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. CUET UG 2024 सामान्य परीक्षा में आपको 60 में से 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. सामान्य परीक्षा के लिए 10 प्रश्नों का चयन होगा और छात्रों के पास उनका उत्तर देने के लिए 45 मिनट का समय होगा. दरअसल उम्मीदवारों के पास गणित/अनुप्रयुक्त गणित, लेखांकन, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास और सामान्य परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा और छात्रों को अधिकतम 6 परीक्षा पत्र ((सामान्य टेस्ट और एक या दो भाषाओं सहित चार या पांच डोमेन विषय) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों को कम से कम एक भाषा का चयन करने की सलाह दी जाती है.

UP में बीजेपी को इन पांच सीटों पर मिलेगी कड़ी चुनौती, पिछली बार मिली थी हार

Advertisement