Advertisement

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा कल से शुरू, जान लें एग्जाम सेंटर के नियम

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल यानी 11 मार्च 2024, दिन सोमवार से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थी एग्जाम के दिन फॉलो किए जाने वाले नियमों के बारे में सारी जानकारी जान लें। इन नियमों का रखें ध्यान अभ्यार्थी एडमिट […]

Advertisement
CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा कल से शुरू, जान लें एग्जाम सेंटर के नियम
  • March 10, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल यानी 11 मार्च 2024, दिन सोमवार से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थी एग्जाम के दिन फॉलो किए जाने वाले नियमों के बारे में सारी जानकारी जान लें।

इन नियमों का रखें ध्यान

अभ्यार्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और सभी का पालन करें। अगर कैंडिडेट्स किसी वजह से अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं तो pgcuet.samartha.ac.in पर जाकर तुरंत डाउनलोड कर लें।

बता दें कि कल से तीन शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 10.45 तक की है। दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.45 से 4.30 बजे तक की और तीसरी शिफ्ट शाम को 4.30 से 6.15 बजे तक की होगी।

परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, आपकी परीक्षा जिस शिफ्ट में हो उसके शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंच जाएं।

अभ्यार्थी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप लेकर ही केंद्र जाएं। इसके बिना परीक्षा सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

अपने एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और एक ए फोर साइज पेपर पर सेल्फ डिक्लयेरेशन फॉर्म अवश्य ले जाएं।

परीक्षा के समय अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अवश्य ले जाएं।

परीक्षा के समय अपने साथ केवल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वॉइंट पेन ले जाएं।

कोई वैलिड फोटो आईडी अपने पास जरूर रखें, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि।

पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट जैसा कुछ एप्लीकेबल होता हो तो अपने साथ जरूर ले जाएं।

परीक्षा हॉल में अपने साथ हैंडबैग, पर्स, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, किसी तरह का स्टेशनरी सामान, पेपर, खाने का सामान, मोबाइल फोन, ईयरफोन, पेजर, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इक्ट्रॉनिक वॉच, कैमरा, लॉग टेबल, आदि अपने साथ न ले जाएं।

परीक्षा शुरू होने के तीस मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 मिनट का समय लगेगा।

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, परीक्षा शुरू होने से पहले कैंडिडेट्स को लॉगिन करने और सभी निर्देश पढ़ने के लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा।

Advertisement