नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सीयूईटी पीजी में आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2024 […]
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सीयूईटी पीजी में आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2024 रखी गई है। हालांकि, शुल्क का भुगतान 25 जनवरी तक किया जा सकता है।
सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरने के लिए
जनरल वर्ग को 1000 रुपये
जनरल-ईडब्ल्यूएस को 800 रुपये
ओबीसी-एनसीएल को 500 रुपये
एससी, एसटी और थर्ड जेंडर को 750 रुपये
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक सीयूईटी पीजी परीक्षा का 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी पारी की परीक्षा 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा के रिजल्ट तीन सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।