नई दिल्ली : एक से 10 जून के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2023) आयोजित करने जा रही है. मार्च 2023 के मध्य में सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी है। जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश-परीक्षा […]
नई दिल्ली : एक से 10 जून के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2023) आयोजित करने जा रही है. मार्च 2023 के मध्य में सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी है। जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश-परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी 2023 के लिए यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। एक अगस्त, 2023 से वर्ष 2023-24 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने की उम्मीद है.
National Testing Agency (NTA) will conduct CUET-PG from 1st to 10th June 2023. The application process is to start in mid-March 2023. Great opportunity for students to try for admission to multiple universities in post-graduate programmes using the CUET-PG score.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 28, 2022
जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2023 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में एनटीए सीयूईटी-पीजी परीक्षा तिथियों और आवेदन तिथियों की घोषणा करने की बात की है. गौरतलब है कि सीयूईटी-पीजी एक से 10 जून, 2023 को आयोजित की जानी है।
सीयूईटी 2023 की परीक्षा देश भर की 13 भाषाओं में आयोजित करवाई जाएंगी. इन भाषाओँ में असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. इसके अलावा, ANT देश भर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार कर रहा है, इन परीक्षा केंद्रों में से लगभग 450-500 परीक्षा केंद्र प्रतिदिन उपयोग किए जाने की तैयारी है. सीयूईटी पीजी 2023 का परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में आने की संभावना है. साथ ही एक अगस्त 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू होने की संभावना है. विश्वविद्यालय अपनी जुलाई 2023 की प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के कार्यक्रम का पालन करने से समय पूरा कर सकेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार