नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) ( CTET ) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. यह परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट को 25 अक्टूबर तक बढ़ा […]
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) ( CTET ) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. यह परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट को 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है और उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 26 अक्टूबर साढ़े तीन बजे तक जमा कर सकते है.
बता दें जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी-दिसंबर, 2021 के लिए पहले ही आवेदन कर कर दिया है और अपनी परीक्षा का शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते है. यह सभी उम्मीदवारो के लिए सुधार का अंतिम मौका है, इसके बाद किसी भी तरीके से उम्मीदवार अपने द्वारा दर्ज किये गए विवरण में बदलाव नहीं कर पाएंगे.
अन्य किसी भी जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.