CTET December 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले हफ्ते समाप्त हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2019 है. उम्मीदवारों को सलाह है कि सीटेट परीक्षा के लिए जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. सीटेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के 120 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी.
नई दिल्ली. CTET December 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके उम्मीदवारों को लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले हफ्ते समाप्त हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2019 है. उम्मीदवारों को सलाह है कि सीटेट परीक्षा के लिए जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सीटेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के 120 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी. सीबीएसई हर साल दो बार सीटेट परीक्षा 2019 का आयोजन करता है. पहली सीटेट परीक्षा जुलाई और दूसरी सीटेट परीक्षा दिसंबर में होती है. सीटेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण कार्य करना चाहते हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है. परीक्षा के संबंध में ताजा जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
सीबीएसई द्वारा हर साल दो बार आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है. सीटेट का सर्टिफिकेट सरकारी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पहला कदाम है. सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CTET December 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन