नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अबतक CTET 2018 (सीटीईटी 2018) की आंसर की घोषित नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही थी कि शनिवार को सीबीएसई CTET 2018 की आंसर की अपने वेबसाइड पर डाल देगी. मीडिया रिपोर्टों में आंसर के इस सप्ताह के अंत तक आ जाने की बात की गई थी. लेकिन 9 दिसंबर 2018 को हुए इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का इंतजार बढ़ता नजर आ रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए CTET के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि 21 दिसंबर को आंसर की जारी कर दी जाएगी. लेकिन अबतक सीबीएसई की वेबसाइट पर आंसर की जारी नहीं की गई है. इससे पहले बीते शुक्रवार को सीबीएसई की वेबसाइट भी काफी स्लो चल रही थी. जिसकी वजह से CTET की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशान होना पड़ा था.
इसी बीच CTET डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी का आंसर की को लेकर एक नया बयान सामने आया है. इस बयान में अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि CTET का आंसर की अगले सप्ताह तक रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इस साल CTET की परीक्षा में कुल 17 लाख कैंडिडेटों ने परीक्षा दी थी. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि सीटीईटी परीक्षा की आंसर की केवीएस परीक्षा के परिणाम से पहले जारी किया जा सकता है.
बताते चले कि सीटेट की परीक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों को एलिजिब्लिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को हासिल करने के बाद अभ्यर्थी टीचर की भर्तियों में आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे. सीटेट में इस साल के सफल अभ्यर्थियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो इससे पहले तक कागज पर दी जाती थी.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…