CTET Answer Key 2018: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटैट) की आंसर की शुक्रवार दोपहर जारी हो सकती हैं. उम्मीदवार सीटैट की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. सीटैट एग्जाम 9 दिसंबर को आयोजित हुआ था, जिसमें 17 लाख उम्मीदवार बैठे थे.
नई दिल्ली.CTET Answer Key 2018: सीबीएसई सीटैट आंसर की 2018 आज (28.12.2018) दोपहर जारी होंगी. छात्र सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर ओएमआर शीट्स की स्कैन इमेज और ऑफिशियल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ओएमआर शीट्स और CTET Answer Key 2018 30 दिसंबर 2018 तक उपलब्ध रहेंगी. सीबीएसई के एक बयान के मुताबिक एक प्रावधान के तहत अभ्यर्थी सीटीईटी आंसर की को एक लिंक के तहत चुनौती दे सकते हैं, जो ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 दिसंबर 2018 से 30 दिसंबर 2018 की शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. सीबीएसई सीटेट 2018 परीक्षा आंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये फीस चुकानी होगी. सीबीएसई ने कहा कि एक बार फीस भुगतान किए जाने के बाद वह रिफंड नहीं होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बोर्ड चुनौती मंजूर करता है यानी सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स को आंसर की में कोई गलती नजर आती है तो वेबसाइट पर उसके बारे में जानकारी दी जाएगी और ऐसे मामले में फीस भी रिफंड होगी. सीबीएसई के बयान के मुताबिक, उम्मीदवार अपने ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फीस भुगतान करें और चुनौती पर अंतिम फैसला सीबीएसई का होगा और उस पर आगे कोई कार्यवाही नहीं होगी. पिछले दिनों सीटैट के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि हम अगले हफ्ते सीटैट 2018 की सीबीएसई सीटेट 2018 परीक्षा आंसर की जारी करने की योजना बना रहे हैं. गौरतलब है कि 9 दिसंबर को हुए सीटैट एग्जाम में 17 लाख उम्मीदवार बैठे थे. इनमें से 58 प्रतिशत महिलाएं, 33,107 विकलांग और 199 तीसरे लिंग के थे.
ऐसे डाउनलोड़ करें सीटेट आंसर की 2018 (CBSE CTET Answer Key 2018):
1- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in, cbse.nic.in पर जाएं.
2- पृष्ठ के दाईं ओर सीबीएसई सीटेट आंसर की 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3-CBSE CTET Answer Key 2018 प्रिंट करें पर जाएं.
4- आवेदन संख्या, जन्म तिथि जैसे महत्वपूर्ण विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
5- सीबीएसई सीटेट आंसर की 2018 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6- सीबीएसई सीटेट आंसर की 2018 सेव करें और इसका प्रिंटआउट लें.