CTET Admit Card 2018: सीबीएसई यानी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 नवंबर को एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि वह सीटीईटी के लिए 22 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा. कैंडिडेट ये एडमिट कार्ड ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 नवंबर को एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2018 के एडमिट कार्ड 22 नवंबर, 2018 को जारी किया जाएगा. सीटीईटी 2018 का हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सीटेट 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो वह 30 नवंबर 2018 तक सीटीईटी यूनिट में अपने वेरीफिकेशन पेज/ फीस सबमिशन के दस्तावेज के साथ अथॉरिटी पर्सन से संपर्क कर सकता है. इस तारीख के बाद से बोर्ड किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा. गौरतलब है कि सीटीईटी परीक्षा 2018 का आयोजन सीबीएसई के द्वारा 9 दिसंबर, 2018 को किया जाएगा. CTET क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता इसके रिजल्ट जारी होने की तारीख से अगले सात साल तक वैध होता है.
CTET Admit Card 2018: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स सीटीईटी एडमिट कार्ड को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
CBSE CTET 2018: 9 दिसंबर को होगी सीटीईटी 2018 परीक्षा, यहां देखें सिलेबस, परीक्षा पैटर्न की डिटेल्स
CTET 2018 Admit Card: इस दिन जारी किए जाएंगे सीबीएसई सीटेट 2018 के एडमिट कार्ड @ ctet.nic.in
https://youtu.be/oiAqklbG2Ss