नई दिल्ली. CTET 2019 Paper Leak News False: सीबीएसई सीटीईटी 2019 पेपर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी 2019 पेपर लीक होने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. सीबीएसई द्वारा जारी बयान के मुताबिक कुछ अखबारों में खबर प्रकाशित हुई थी कि सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा का पेपर कानपुर से लीक हुआ है. इसके साथ ही अखबार में कथित तौर पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पेपर लीक होने का दावा किया गया था. लीक हुआ पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में लीक पेपर के हू-ब-हू ओरिजनल पेपर जैसे होने का दावा किया गया था. एसटीएफ द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जाने और कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा भी मीडिया रिपोर्ट में किया गया था. इस मामले पर सीटीईटी के निदेशक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ से 11 दिसंबर को इस संबंध में मुलाकात की की थी. हमने पाया कि पेपर लीक होने की खबरे निराधार है इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सीटीईटी पेपर 2019 लीक होने के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरे भ्रामक, आधारहीन और फर्जी हैं. उम्मीदवार इस तरह की खबरों पर विश्वास न करें. इस संबंध में ताजा जानकारी हासल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी हुई है. सीटेट रिजल्ट के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि सीटीईटी 2019 एग्जाम का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में 28.3 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा की आंसर की अगले हफ्ते जारी होने की संभावना है. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार उसके खिलाफ आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति दर्ज कराने का अवधि के बाद रिवाइज आंसर की जारी की जाएगी. रिवाइज आंसर की के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NEET MDS 2020 Admit Card: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड थोड़ी देर में होगा जारी, डाउनलोड @ nbe.edu.in
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…