CTET 2019 notification: सीटेट की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. देश भर में 7 जुलाई को सीबीएसई द्वारा सीटेट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन विभाग जल्द जारी करेगा.
नई दिल्ली. CTET 2019 notification: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. देश भर में 2019 सीटेट एग्जाम 7 जुलाई को 2019 को आयोजित होगी. इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर फार्म भर सकते हैं. इसके लिए विभाग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा. सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की तरफ से किया जाता है.
सीबीएसई द्वारा सीटेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में सफल केंद्रीय विद्यालय के लिए आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. बिना सीटेट एग्जाम पास किए कोई भी अभ्यार्थी केंद्रीय विद्यालय में टीचर नहीं बन सकता है. 2018 परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई ने 25 दिन के अंदर ही 4 जनवरी को घोषित कर दिया. सीटेट के इतिहास में यह पहली बार है जब रिजल्ट की घोषणा एक महीने के अंदर ही कर दी गई. 2018 की परीक्षा में इस बार कुल एक लाख 78 हजार अभ्यार्थी सफल हुए थे. इस परीक्षा में देश भर के सेंटरों पर लगभग 11 लाख अभ्यार्थियों ने एग्जाम दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=d6u1JdOxQaA
2019 की परीक्षा इस बार 7 जुलाई को आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यार्थी फार्म भरने से लेकर पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. सीटेट फार्म और कट-ऑफ से संबंधित जानकारी अभ्यार्थी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. फार्म भरते समय अभ्यार्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. विभाग द्वारा गलत फार्म को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. गलत फार्म भरने की स्थिति में अभ्यार्थी इसका जिम्मेदार खुद होगा.