Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CTET 2018: सीबीएसई ने सीटैट परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, जानें कब, कहां और कैसे होगा इस बार एग्जाम

CTET 2018: सीबीएसई ने सीटैट परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, जानें कब, कहां और कैसे होगा इस बार एग्जाम

CTET 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2018 का नोटिफिेकेशन जारी कर जानाकरी दी गई है. उम्मीदवार को एग्जाम से जुड़ी जानकारी CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर ctet.nic.in उपलब्ध होंगी.

Advertisement
CBSE notification released CTET
  • June 13, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2018 का नोटिफिेकेशन जारी कर जानाकरी दी गई है कि इस बार CTET एग्जाम रविवार 16 सितंबर 2018 को आयोजित करवाया जाएगा. बता दें ये एग्जाम सीबीएसई कंडक्ट करवाया है. इस पेपर के दो चरण होते हैं जिसका पहला चरण है CTET. ये परीक्षा को टीचर के लिए दिया जाता है.

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, इस साल 22 जून से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. लेकिन उम्मीदवार ध्यार रखें कि 21 जुलाई को सिर्फ 3.30 बजे तक ही आवेदन किए जा सकेंगे. CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे. इस परीक्षा के पहला पेपर 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 9:30 am to 12 pm तक होगा. पहले चरण के पेपर के लिए 700 रुपये फीस जनरल कैटेगरी को अदा करनी होगी और दूसरे पेपर के लिए 1200 रुपये. वहीं SC/ST/विकलांग उम्मीदवारों को पहले पेपर के 350 और दूसरी परीक्षा के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

सीबीएसई सीटैट परीक्षा- याद रखें इन महत्वपूर्ण तारीख को
नोटिफिकेशन: 12 जून 2018
आवेदन की तारीख: 22 जून 2018
आवेदन की आखिरी तारीख: 19 जुलाई 2018
एप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 21 जुलाई 2018 (3:30 pm बजे तक)
परीक्षा की तारीख: 16 सितंबर 2018

सीबीएसई सीटैट परीक्षा आवेदन शुल्क:
जनरल/OBC – 700 (पहले चरण) 1200 (दूसरे चरण परीक्षा के लिए)
SC/ST/विकलांग 350 (पहले चरण) 600 (दूसरे चरण परीक्षा के लिए)

क्यों अपने से बड़ी महिलाओं पर फिदा होते है मर्द, कारण जान हैरान रह जाएंगे

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे ने 1000 वैकेंसी के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द करें अप्लाई

Tags

Advertisement