Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CSIR UGC NET Last Minute Preparation Tips: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के लिए पढ़ें ये लास्ट मिनट टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

CSIR UGC NET Last Minute Preparation Tips: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के लिए पढ़ें ये लास्ट मिनट टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

CSIR UGC NET Last Minute Preparation Tips, NET Ki Tyari Kaise Karein: एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जा रही है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को जरूरत है कि वे अंत समय में अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आप लास्ट मिनट में किन बातों को ध्यान रखें, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकें.

Advertisement
CSIR UGC NET Last Minute Preparation Tips
  • December 14, 2019 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CSIR UGC NET Last Minute Preparation Tips: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा कल यानी कि 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और पांच विषय के लिए आयोजित की जाएगी. इनमें केमिकल साइंस, इर्थ साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस और फिजिकल साइंस. CSIR UGC NET 2019 परीक्षा के लिए करीब 2.82 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. हम आपको लेकर आए हैं कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिन्हें आप आखिरी समय में अपनाकर अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

1.महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिविजन करें

यूजीसी नेट एग्जाम में तीन पार्ट होंगे, जिसमें पार्ट A, पार्ट B और पार्ट C शामिल हैं. पार्ट A में लॉजिकल रीजनिंग, ग्राफिकल एनालिसिस, न्यूमेरिकल एबिलिटी. पार्ट B में MCQ सवाल पूछे जाएंगे. वहीं पार्ट C में उम्मीदवार की साइंटिफिक नॉलेज को टेस्ट किया जाएगा.

2. टाइम मैनेजमेंट
किसी भी पेपर में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है. सबसे पहले उन सेक्शन्स को समय दें, जिनमें आपकी समझ और तैयारी बहुती अच्छी हो. किसी भी सवाल को सॉल्व करने के लिए 1 मिनट से ज्यादा समय ना लगाएं. पेपर सॉल्व करने के दौरान समय को बीच-बीच में चेक करते रहें.

3. ऑनलाइन प्रैक्टिस
CSIR UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा इस बार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन मोड में पेपर हल करने की अपनी स्पीड को बेहतर करने के लिए कंप्यूटर पर अभ्यास करें.

4. सवाल को हमेशा पूरा पढ़ें
नेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ध्यान दें कि वे हमेशा सवाल को पूरा पढ़ें. प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और पूछें कि क्या पूछा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET MDS Admit Card 2020: नीट एमडीएस 2020 एग्जाम एडमिट कार्ड आज होगा जारी, डाउनलोड nbe.edu.in

5. अपनी स्पीड को बनाए रखें
उम्मीदवार ध्यान रखें कि सीएसआईआर नेट परीक्षा में सेक्शनल कट ऑफ नहीं है. इसके अलावा निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान नहीं है. ऐसे में उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा स्कोर करने की कोशिश करें. परीक्षा के दौरान पेपर हल करते समय अपनी गति और सटीकता बनाए रखने का प्रयास करें.

6. अपना एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें:
फोटो और मूल आईडी प्रमाण के साथ एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें और साथ ही उसकी छायाप्रति भी लें. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

7.CSIR UGC NET दिसंबर 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा के दिन अपनी एडमिट कार्ड अवश्य साथ ले जाएं. इसके अलावा फोटोग्राफ और एक ऑरिजनल आईडी प्रूफ और उसकी फोटो कॉपी भी साथ ले जाएं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

7. तनावमुक्त रहें

उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से एक दिन पहले खुद को बहुत ज्यादा तनाव न दें. आराम करें और शांत रहें. शांत मन से परीक्षा देने से आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने और उच्च अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

उम्मीदवार याद रखें कि अंतिम समय की तैयारी में गहन अध्ययन शामिल नहीं होता है. आपको केवल सभी महत्वपूर्ण विषयों को सिर्फ रिवाइज करने की जरूरत होती है.जो निश्चित रूप से इस परीक्षा को आसानी से क्लियर करने में आपकी सहायता करेगी.

CSIR NET 2019 Exam: सीएसआईआर नेट 2019 एग्जाम कल, जानें महत्वपूर्ण बातें 

RPSC RAS Mains Result 2019: राजस्थान आरपीएससी आरएएस मेंस एग्जाम रिजल्ट 5 फरवरी 2020 के बाद होगा जारी 

CAT 2019 Result Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट परीक्षा आंसर की में कोई बदलाव नहीं, जनवरी में जारी होगा रिजल्ट

Tags

Advertisement