CSIR UGC NET 2019 Exam Postponed in Assam Meghalaya, Citizenship Amendment Bill Protest in Northeast: रविवार 15 दिसंबर को होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा असम और मेघालय में स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए दोनों राज्यों में सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 एग्जाम की नई तारीख जारी करेगी. पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है.
गुवाहाटी/शिलॉन्ग. CSIR UGC NET 2019 Exam Postponed: पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते असम और मेघालय में सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. रविवार 15 दिसंबर को देशभर में सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है, मगर असम और मेघालय में फैली अशांति के चलते इन दोनों राज्यों में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन राज्यों में सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की नई तारीख जारी करेगा. हालांकि अन्य राज्यों में यह एग्जाम रविवार को ही आयोजित होगा.
आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के क्वालिफिकेशन के लिए 15 दिसंबर 2019 को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है. देशभर के विभिन्न सेंटरों में रविवार को सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम होगा. हालांकि पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मेघालय में यह परीक्षा रविवार को नहीं होगी.
इन दोनों राज्यों में स्टूडेंट्स और आम लोग नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से दोनों राज्यों में तोड़फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं. कई इलाकों में इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू की गई है. जहां स्थिति ज्यादा खराब है वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 एग्जाम के अलावा असम और मेघालय में यूनिवर्सिटी और स्कूलों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. विश्वविद्यालयों के छात्र ही खुद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अशांति के माहौल में वहां कोई भी परीक्षाएं आयोजित करवाना संभव नहीं है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट जारी नहीं की है. असम और मेघालय में हालात सामान्य होने के बाद एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 एग्जाम की नई तारीख की घोषणा कर देगा. असम और मेघालय के जिन अभ्यर्थियों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए आवेदन किया है वे समय-समय पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें-
सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के लिए पढ़ें ये लास्ट मिनट टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता