CSIR NET 2019: सीएसआईआर (CSIR) नेट (NET) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन इन स्टेप्स से कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CSIR NET 2019: सीएसआईआर (CSIR) नेट (NET) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 8 नवंबर है. इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दिया गया है. सीएसआईआर नेट आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx पर जाकर दिये गये इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
सीएसआईआर नेट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हुई थी. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर थी. हालांकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्य के अभ्यर्थियों की आवेदन की आखिरी तारीख आज है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर अन्य राज्य के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से 9 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.
सीएसआईआर नेट 2019 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : CSIR NET 2019 How to Registration