CSAB NEUT 2019: सीएसएबी एनईयूटी 2019 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई, www.csab.nic.in पर करें चेक

CSAB NEUT 2019: एनआईटी तिरुचिरापल्ली में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा. सीएसएबी एनईयूटी 2019 के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई है. ऐसे में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.csab.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
CSAB NEUT 2019: सीएसएबी एनईयूटी 2019 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई, www.csab.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 29, 2019 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली ने सीएसएबी एनईयूटी CSAB NEUT 2019 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एनआईटी तिरुचिरापल्ली में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा. हर साल एनआईटी में एडमिशन के लिए हजारों छात्र आवेदन करते हैं. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2019 परीक्षा को पास कर लिया है सिर्फ वे ही आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें कि एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिन तारीख 6 जुलाई है.

एडमिशन उन प्रतिभागी संस्थानों में दिया जाएगा जो उत्तर पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) में स्थित हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रवेश प्रक्रिया केवल उन उम्मीदवारों के लिए जो उत्तर पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) के हैं. NEUT के अंतर्गत असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव और लक्षद्वीप आते हैं. जेईई मेन्स 2019 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

How to Register For CSAB NEUT 2019: सीएसएबी एनईयूटी 2019 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सीएसएबी एनईयूटी 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.csab.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट www.csab.nic.in के होम पेज पर ही Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपना जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  • लॉग इन करने के बाद उम्मीदावरों को अपनी डीटेल्स देनी होंगी.
  • आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने एडमिशन को भरें और भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

सीएसएबी एनईयूटी 2019 के लिए जारी किया गया पूरा शेड्यूल

Online Provisional Registration [Pharmacy] Checking of domicile and category certificates by state centers and finalization of registration[Pharmacy] Filling UptheChoices[Pharmacy] June 21 – July 17 (Midnight), 2019
Checking of domicile and category certificates by state centers, Finalization of registration [Engg. & Arch.] June 21- July 08 (Midnight), 2019
Filling Up the Choices [Engg. & Arch.] July 10 [10 am] – July 17 [Midnight], 2019
1stRound of Seat Allotment. July 19, 2019 (5 PM)
Reporting at the Reporting Centers Against 1st Round of Allotment July 20- July 24, 2019 (5 PM)
2nd Round of Seat Allotment July 26, 2019 (5 PM)
Reporting at the Reporting Centers Against 2nd Round of Allotment July 27- July 31, 2019 (5 PM)
Seat Withdrawal Aug 01-03, 2019
Spot Round to be Declared by State Centers Aug 05-08, 2019
Reporting at the admitting Institute Aug 09-14, 2019

SSC CGL Answer Key Objection Last Date: एसएससी सीजीएल आंसर की पर आपत्ति उठाने का आखिरी दिन 30 जून, ssc.nic.in पर कल तक करवाएं आपत्ति दर्ज

Delhi Polytechnic CET 2019: दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी में एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्यूमेंट विरिफिकेशन और कैसे करे फीस भुगतान

Tags

Advertisement