नई दिल्ली : मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए NEET पार करना बेहद जरूरी माना गया है. इस परीक्षा के बिना आपका डॉक्टर बनना तो संभव नहीं है लेकिन इसके अलावा भी आप कई ऐसे कोर्स कर सकते हैं जिनसे आपको मेडिकल लाइन में स्कोप मिल सकेगा.
आपको आज हम ऐसे ही कई कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप डायरेक्ट 12वीं के बाद भी कर सकते हैं और मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए जरूरी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम पास किये बिना ही करियर बना सकते हैं.
बीएससी नर्सिंग एक चार साल का ग्रेजुएशन लेवल कोर्स है जिसे करने के बाद, उम्मीदवार स्टाफ नर्स, रजिस्टर्ड नर्स (आरएन), नर्स टीचर, मेडिकल कोडर जैसी पोस्ट पर काम कर सकता है. वैसे तो नर्सिंग के लिए नीट अनिवार्य नहीं है लेकिन अब कई राज्यों में नीट स्कोर के माध्यम से ही इस कोर्स यानी बीएससी नर्सिंग में एडमिशन होने लगे हैं.
बता दें, इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक तनख्वाह मिल सकती है.
तीन से चार साल में इस कोर्स को किया जाता है. इसे पूरा करने के बाद आप न्यूट्रीनिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट और रिसर्च पदों पर नौकरी ले सकते हैं और सालाना 5 लाख रुपये तक का पैकेज हासिल कर सकते हैं.
अगर आपकी भी 12वीं पूरी हो गई है तो इसके बाद आप बिना नीट क्वालीफाई किए इस कोर्स में आ सकते हैं. मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो बीएससी बायोटेक्नोलॉजी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
इस कोर्स को करने के लिए आपको 35,000 रुपये से 100,000 सालाना फीस देनी होती है लेकिन तीन से चार साल में पूरा होने वाला यह कोर्स करने के बाद आप बायोटेक्नोलॉजिस्ट पद पर नौकरी कर सकते हैं और 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज ले सकते हैं.
BSc एग्रीकल्चर 4 साल का एक अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमें एडमिशन के लिए कई बार आपको एंट्रेंस भी देना होता है. किसी सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करने पर आपको 7 हजार रुपये से 15 हजार रुपये सालाना फीस देनी होगी.
वहीं प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसकी फीस 20-80 हजार रुपये प्रति वर्ष है. इसे करने के बाद आप एग्रोनॉमिस्ट, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट और एग्रीबिजनेस जैसे पदों पर नौकरी कर सकेंगे और हर साल 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक कमा सकेंगे.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…