नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो छात्र लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे थे
CUET UG Result 2024 Released By NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो छात्र लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जा सकते हैं: exams.nta.ac.in/CUET-UG और nta.ac.in.
NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG)- 2024 का परिणाम घोषित किया. #NTA #Results #Scores #CommonUniversityEntranceTest pic.twitter.com/FoECRl8Mwa
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2024
1. वेबसाइट पर जाएं: CUET UG Result 2024 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाएं।
2. लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर CUET UG Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉगिन करें: नया पेज खुलने पर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।
4. सबमिट करें: डिटेल डालकर सबमिट करें।
5. नतीजे देखें: आपके नतीजे स्क्रीन पर दिखेंगे। इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
CUET UG 2024 के नतीजे फाइनल हैं और इनमें री-चेकिंग या री-इवैल्युशन की सुविधा नहीं है। NTA ने अपने ब्रॉशर में यह स्पष्ट कर दिया था। हालांकि, आंसर-की रिलीज होने के बाद कुछ सवाल ड्रॉप किए गए हैं, जिसके लिए छात्रों को 5 अंक दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा में 59 सवाल और ऑफलाइन परीक्षा में 404 सवाल ड्रॉप किए गए हैं। इस बार CUET UG परीक्षा 61 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 33 लैंग्वेज सब्जेक्ट, 27 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट शामिल है।
नतीजे जारी होने के बाद अब एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। छात्र जिन कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपना कट-ऑफ जारी करेंगे। अगर आपका स्कोर उस कट-ऑफ के भीतर आता है तो आपका आवेदन आगे बढ़ेगा। अन्यथा, आप दूसरे कॉलेजों में कोशिश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bangladeshi YouTuber: बांग्लादेश से भारत में घुसने का खुफिया रास्ता, यूट्यूबर के वीडियो से BSF में हड़कंप