Coast Guard Jobs 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में 260 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। अगर आप कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें रहकर आप देश के लिए भी कुछ कर सकें तो ये खबर आपके काम आएगी। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड(Coast Guard Jobs 2024) की तरफ से एक भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार, कोस्ट गार्ड में नाविक जीडी एवं असिस्टेंट […]

Advertisement
Coast Guard Jobs 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में 260 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Nidhi Kushwaha

  • February 6, 2024 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। अगर आप कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें रहकर आप देश के लिए भी कुछ कर सकें तो ये खबर आपके काम आएगी। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड(Coast Guard Jobs 2024) की तरफ से एक भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार, कोस्ट गार्ड में नाविक जीडी एवं असिस्टेंट कमांडेंट (CGEPT 2/2024 बैच) की भर्ती होनी है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 13 फरवरी से आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2024 निर्धारित है।

पदों का विवरण

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन कोस्ट गार्ड(Coast Guard Jobs 2024) में कुल 260 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। जिनमें सामान्य वर्ग के 104 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 27 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 52 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 35 पद और एससी के लिए 42 पद निर्धारित हैं।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत, नाविक जनरल ड्यूटी जीडी पद पर आवेदन करने के लिए, आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से फिजिक्स/ मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के साथ 10+2 (इंटरमीडिएट) पास करना आवश्यक है। वहींं एज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 22 साल होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। जिसमें सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट मिलेगी। उम्मीदवार, अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की विज़िट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी के बाद इन कोर्स से कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट है

 

Advertisement