CMAT, GPAT 2020 Application Date Extended: सीएमएटी, जीपीएटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

CMAT, GPAT 2020 Application Date Extended: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. आवेदन नहीं कर सके योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
CMAT, GPAT 2020 Application Date Extended: सीएमएटी, जीपीएटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • December 3, 2019 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CMAT, GPAT 2020 Application Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएमएटी और जीपीएटी परीक्षा 2020 के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है. जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट CMAT और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जो उम्मीदवार मैनेजमेंट और फार्मेसी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब सीएमएटी और जीपीएट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. सीएमएट 2020 और जीपीएटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 1 नवंबर, 2019 को शुरू हुई थी. एनटीए 28 जनवरी को सीएमएट 2020 परीक्षा का आयोजन करेगा. वहीं जीपीएटी 2020 परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर CMAT या GPAT 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

How To Register For CMAT 2020, GPAT 2020 Exam: सीएमएटी, जीपीएटी 2020 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदावर CMAT के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in और GPAT के लिए gpat.nta.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही उपलब्ध एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं.
  • उम्मीदवार स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर को फोटो को अपलोड करें.
  • क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, PAYTM का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करें.
  • उम्मीदवार आवनेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS Admit Card 2019 Released: यूपीपीएससी प्रिलिम्स पीसीएस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड @ uppsc.up.nic.in

CMAT 2020 और GPAT 2020 परीक्षा का रिजल्ट 3 फरवरी, 2020 को जारी किया जाएगा. GPAT देश में विभिन्न फार्मेसी या M.Pharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि CMAT परीक्षा विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जाती है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6000 पदों पर नियुक्तियां जल्द

Bihar Police SI Recruitment 2019: बिहार पुलिस में एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के 212 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन bpssc.bih.nic.in 

India Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें पूरी डिटेल्स www.appost.in

Tags

Advertisement