CMAT 2019 Result Declared: सीमैट-2019 के नतीजे जारी, @ntacmat.nic.in पर ऐसे देखें रिजल्ट

CMAT 2019 Result Declared: मैनेजमेंट प्रोग्राम्स की प्रवेश परीक्षा (Management Entrance Exam) Common Management Admission Test सीमैट-2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) National Testing Agency (NTA) ने अपनी वेबसाइट ntacmat.nic.in पर मैनेजमेंट एडिमशन परीक्षा (Management Admission Test) CMAT 2019 का रिजल्ट जारी किया है.

Advertisement
CMAT 2019 Result Declared: सीमैट-2019 के नतीजे जारी,  @ntacmat.nic.in  पर ऐसे देखें रिजल्ट

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट ) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 28 जनवरी को हुई थी. एनटीए ने अपनी आधिकरिक वेबसाइट ntacmat.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं. इस परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया है वह वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

इस लिंक पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद एनटीए-सीमैट की वेबसाइट ऑपन होगी.

वेबसाइट के होम पेज पर View CMAT 2019 Result पर क्लिक करें

इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे-

Login through Application Number and Password
और
Login through Application Number and Date of Birth

आप एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या फिर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सीमैट 2019 परीक्षा का आयोजन एनटीए ने पहली बार किया है. इससे पहले यह परीक्षा ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की ओर से आयोजित की जाती थी. देश के विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा होती है. CMAT 2019 में करीब 60 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

CAPF Recruitment 2019: एसएससी और यूपीएससी के तहत सीएपीएफ में निकली 76, 578 पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

UGC NET June 2019 Exam Pattern: NTA ने यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा पैटर्न किया बदलाव @ ugcnetonline.in

Tags

Advertisement