CM Yogi Adityanath Up Madarsa Decision: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदरसा बोर्ड को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. ताजा जानकारी की मानें तो अब मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के साथ आयोजित की जाएंगी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की मदरसा स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार के नए नियमों के मुताबिक अब मदरसाओं में भी एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें पढ़ाई जाएंगी व मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी यूपी बोर्ड के साथ आयोजित की जाएगी. इसके अलावा मदरसा स्कूलों में भारत स्काउड गाईड और एनसीसी के ब्रांच खोले जाएंगे. हालांकि यूपी मदरसों में एनसीईआरटी की किताबे राज्य सरकार द्वारा फ्री में बांटी जाएंगी. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से मदरसों को लेकर कई ऐसे फैसले लिए गए थें जिसकी वजह से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. हालांकि योगी सरकार ने सबके विकास के लिए उठाया गया कदम बताकर विरोधियों को जवाब दिया था.
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में लगभग 500 से ज्यादा मदरसा स्कूले संचालित की जा रही हैं. सभी मदरसा स्कूलों में लगभग हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं. इन सभी मदरसा स्कूलों में पढ़ानें वाले शिक्षकों की सैलरी और स्कूलों का खर्च राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता है. राज्य सरकार द्वारा मदरसा स्कूलों के लिए अलग से बजट भी बनाया जाता है.
आपको बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद ही सरकार ने मदरसा स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सभी मदरसा स्कूलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का ऐलान कर दिया था. इसके अलावा सरकार ने मदरसा बोर्ड में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पूरा ब्योरा मांगा था. सरकार के इस फैसले का कई मुश्लिम संगठनों ने विरोध भी किया था, लेकिन सरकार की उनका मुंह बंद करने के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया था.