Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CLAT Exam 2019: क्लैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम कल, जानें एग्जाम पैटर्न और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन www.clatconsortiumofnlu.ac.in

CLAT Exam 2019: क्लैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम कल, जानें एग्जाम पैटर्न और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन www.clatconsortiumofnlu.ac.in

CLAT Exam 2019: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 एग्जाम का आयोजन कल देश भर के विभिन्न सेंटरों पर किया जाएगा. क्लैट 2019 एग्जाम में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड साथ लेकर आना होगा. क्लैट एग्जाम में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट् यहां जानें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन.

Advertisement
CLAT Exam 2019
  • May 25, 2019 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CLAT Exam 2019: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन कल यानी कि 26 मई को किया जाएगा. क्लैट 2019 एग्जाम सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के यूजी और पीजी कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा. क्लैट एग्जाम हर वर्ष मई महीने में आयोजित की जाती है. क्लैट 2019 का रिजल्ट 20 जून के बाद जारी किया जाएगा. क्लैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.

क्लैट 2019 एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां : CLAT Exam 2019 Important dates

  • क्लैट 2019 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच हुई थी.
  • क्लैट 2019 के लिए फॉर्म फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2019 थी.
  • क्लैट 2019 एडमिट कार्ड 12 मई को जारी किया गया था.
  • क्लैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम 26 मई को आयोजित की जाएगी.

क्लैट 2019 एग्जाम पैटर्न : CLAT 2019 Exam pattern

  • क्लैट यूजी एंट्रेंस एग्जाम में कुल 200 नंबर के मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे और एग्जाम का समयावधि 2 घंटे के लिए होगी. क्लैट यूजी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
  • क्लैट पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 150 प्रश्न 150 अंकों का पूछा जाएगा और गलत प्रश्न पर सही अंक में से 0.25 अंक काट लियाजाएगा.

क्लैट यूजी और पीजी दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. हालांकि 2015 से 2018 तक क्लैट एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. ऑनलाइन एग्जाम होने की वजह से रूरल एरिया के लोगों ने काफी विरोध किया था जिसके कारण क्लैट परीक्षा से ऑफलाइन मोडि में आयोजित किया जानें लगा.

क्लैट 2019 एग्जाम में क्या लेकर आएं और क्या नहीं : What to carry on CLAT exam day

क्लैट 2019 एग्जाम कल यानी 26 मई को आयोजित किया जाएगा. क्लैट एग्जाम में बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. क्लैट 2019 एग्जाम में स्टूडेंट्स को साथ में एक आईडी प्रूफ भी लेकर आना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो भी लेकर आना होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=NuXSnOSTWE4

SSC CPO SI ASI Paper 1 Result 2018: एसएससी सीपीओ, एसआई और एएसआई 2018 पेपर 1 एग्जाम रिजल्ट आज हो सकता है जारी www.ssc.nic.in

Gujarat GSEB 12th Result 2019 Declared: गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में फेल स्टूडेंट्स को पास होने के लिए मिलेगा एक और मौका

Tags

Advertisement