Civil Service Examinations Age Limit: सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में बदलाव की खबरें आई हुई थीं. इन खबरों को अफवाह करार देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इन्हें खारिज कर दिया है. उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को राहत देते हुए साफतौर पर बता दिया है कि सरकार इस परीक्षा के लिए तय आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं कर रही है.
नई दिल्ली. मंगलवार सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की आयु सीमा को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की आयु सीमा में बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि आज केंद्रीय मंत्री ने इसपर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने जा रहा है. उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर सुनाई है.
उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की अधिकतम आयु सीमा को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार की तरफ से सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वालों की आयु सीमा में किसी तरह भी बदलाव नहीं किया जा रहा है. इसपर आ रही रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगा देना चाहिए.’ बता दें कि नीति आयोग ने केंद्र सरकार के सामने सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वालों की अधिकतम आयु सीमा में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था.
MoS PMO Dr. Jitendra Singh to ANI: There is no move by Government to alter the age criteria of eligibility to appear in civil service examinations. Reports and speculations should be put to rest. (file pic) pic.twitter.com/81ye4L6DUv
— ANI (@ANI) December 25, 2018
नीति आयोग ने ‘स्ट्रैटिजी फॉर न्यू इंडिया @75’ प्रस्ताव रखा था. उन्होंने इस प्रस्ताव में कहा था कि अभ्यार्थियों की निर्धारित अधिकतम आयु 32 से घटाकर 27 साल की जानी चाहिए. साथ ही सिविल सर्विसेज के लिए केवल एक परीक्षा ही ली जानी चाहिए. इसमें भर्ती के लिए केंद्र में ही एक सेंट्रल टेलेंट पूल का गठन किया जाए और सिविल सर्विसेज परीक्षा में समानता लाने के साथ इनमें कमी की जाए. जितेंद्र सिंह ने आज इसपर सरकार का पक्ष साफ करते हुए आयु सीमा में कोई बदलाव न होने की बात कह दी है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव के बाकि हिस्सों पर जवाब नहीं दिया है.