CHSE Odisha 12th Results 2018: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड, ओडिशा ने CHSE की 12वीं कक्षा की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आर्ट्स का रिजल्ट 68.79% और कॉमर्स का रिजल्ट 74.91% रहा है.
भुवनेश्वर. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (काउंसिल ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड-CHSE)ओडिशा ने CHSE 12वीं कक्षा के कला वर्ग (CHSE Arts result 2018) और वाणिज्य वर्ग (CHSE Commerce result 2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल आर्ट्स वर्ग में कुल 68.79 फीसदी और कॉमर्स वर्ग में 74.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है. इससे पहले CHSE साइंस वर्ग का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है, जिसमें कुल 76.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
कला वर्ग का कुल रिजल्ट 68.79 फीसदी रहा है, जिसमें से 75.39 फीसदी छात्राएं और 60.88 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं कुल 19,993 स्टूडेंट्स 60 फीसदी से ज्यादा अंकों से पास हुए हैं. कॉमर्स वर्ग का कुल रिजल्ट 74.91 फीसदी रहा है, जिसमें से 78.48 फीसदी छात्राएं और 73.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं कुल 4006 स्टूडेंट्स 60 फीसदी से ज्यादा अंकों से पास हुए हैं.
कला वर्ग में ओडिशा के पुरी जिले का रिजल्ट सबसे ज्यादा 79.87 प्रतिशत और सबसे कम नबरंगपुर जिले का रिजल्ट 47.58 फीसदी रहा है. वहीं कॉमर्स वर्ग में नयागढ़ जिले का रिजल्ट 95.59 प्रतिशत और देवगढ़ जिले का रिजल्ट 45.07 फीसदी रहा है.
इस साल ओडिशा की 12वीं कला वर्ग में 2 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं कॉमर्स वर्ग में 8 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं केवल एक स्टूडेंट को कला वर्ग और 3 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी या उससे ज्यादा अंक मिले हैं.
CHSE Odisha 12th Results 2018: ऐसे देखें अपनी रिजल्ट
1- ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं.
2- CHSE +2 Arts Result 2018 या Odisha +2 Commerce Result 2018 पर जाएं.
3- Odisha Class 12th Arts Result 2018 या Odisha 12th Commerce Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
4- रोल नंबर के अलावा जरुरी जानकारी भरें.
5- सबमिट करें आपका रिजल्च आपके सामने होगा.
6- डाउनलोड़ करके प्रिंट निकाल लें.
CHSE Odisha 12th Results 2018: SMS से जाने रिजल्ट
Odisha Class 12th Arts Result – RESULTOR12A<ROLLNO> Send it to 56263
Odisha Class 12th Commerce Result – RESULTOR12C<ROLLNO> Send it to 56263