CHSE Odisha 12th Result 2019 Declared: ओडिशा बोर्ड सीएचएसई 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट जारी, www.bseodisha.ac.in, orissaresults.nic.in पर करें चेक

CHSE Odisha 12th Result 2019: ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 21 जून को ओडिशा 12वीं बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट जारी कर दिया है. 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ओडिशा 12वीं क्लास इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 ओडिशा एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in के साथ ही indiaresults.com, examresults.net और results.gov.in पर भी देख सकते हैं.

Advertisement
CHSE Odisha 12th Result 2019 Declared: ओडिशा बोर्ड सीएचएसई 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट जारी, www.bseodisha.ac.in, orissaresults.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 21, 2019 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

भुवनेश्वर. www.bseodisha.ac.in CHSE Odisha 12th Result 2019 Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा  ने आज यानी 21 जून को दोपहर 3:30 बजे ओडिशा क्लास 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट 2019 जारी कर दिया. ओडिशा सीएचएसई 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स 2 घंटे बाद ओडिशा एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर सीएचएसई ओडिशा +2 रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. कुछ देर बाद ओडिशा एजुकेशन बोर्ड के अधिकारी बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें आधिकारिक तौर पर ओडिशा इंटरमीडिएट बोर्ड प्लस 2 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. सीएचएसई ओडिशा प्लस 2 रिजल्ट 2019 ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com, examresults.net और results.gov.in पर भी देख सकते हैं.

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ओडिशा द्वारा इस साल आयोजित 12वीं इंटरमीडिएट एग्जाम में 8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. ओडिशा 12वीं बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम का आयोजन 7 मार्च 2019 से 30 मार्च के बीच कराया गया था. पिछले साल यानी 2018 में ओडिशा 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 19 मई को जारी किया गया था.

ऐसे देखें ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट 2019 (How to check CHSE Odisha 12th Result 2019)

– ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं इंटरमीडिएट +2 रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले ओडिशा एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर जाएं.
– इसके बार होमपेज पर दिख रहे CHSE Odisha 12th Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमें स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल कोड जैसी जानकारी डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद स्टूडेंट्स को ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट दिख जाएगा.
– स्टूडेंट ओडिशा सीएचएसई प्लस 2 रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे प्रयोग में ला सकें.

CHSE Odisha Plus 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स +2 रिजल्ट 21 जून आज 3.30 बजे www.orissaresults.nic.in पर होगा जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

Odisha CHSE 12th Result 2019: ओडिशा सीएचएसई कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम आज होगा जारी, chseodisha.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement