नई दिल्लीं: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिन विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल CGSOS की परीक्षाएं दी थीं वे लोग छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं औफ 12वीं की ये परिक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. पास फीसद की बात करें तो इस बार 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में पिछली साल 2018 के मुकाबले ज्यादा बच्चे पास हुए हैं और लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल में 10वीं परीक्षा में कुल 77518 बच्चे पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 73799 बच्चों ने परीक्षा दी. छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा में 1753 बच्चे प्रथम श्रेणी, 9874 दूसरी श्रेणी और 23669 बच्चे तीसरी श्रेणी में पास हुए है. कुल मिलाकर 10वीं परीक्षा में 49.67 फीसद बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार 2.85 बच्चे ज्यादा पास हुए हैं. साल 2018 में पास प्रतिशत 46.82 रहा था.
CGSOS 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चैक करें/ How to Check CGSOS 10th 12th Result
वहीं बात करें अगर 12वीं कक्षा की तो इस बार 76291 बच्चों का पंजीकरण किया गया था, जिसमें से 73088 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 12वीं की परिक्षा में 4162 बच्चों को प्रथम स्थान मिला है. वहीं दूसरी श्रेणी में 12274 और तीसरी श्रेणी में 17566 बच्चे पास हुए हैं. 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत इस बार 54.74 फीसद रहा है, जो कि पिछले साल 2018 के मुकाबले 3.88 फीसद ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल में 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं परीक्षा में 53.83 लड़कियां पास हुईं वहीं 47.70 लड़के ही इसमें पास हो सके. बाते करें 12वीं कक्षा की तो इसमें भी लड़कियों का पास प्रतिशत 57.10 और लड़कों का 52.49 ही रहा. छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशयल वेबसाइट के मुताबिक जो बच्चे इसमें फेल हो जाएंगे उन्हें पास होने का एक मौका दिया जाएगा. कांपार्टमेंटल एग्जाम अगस्त से सितंबर के बीच कभी भी आयोजित किए जा सकते हैं.
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
View Comments
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल पाटन
14004183017
C g rajpur open 10th rijlt
एफ सी आई क्या है