लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. सभी को उनकी डेटशीट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, जिसके मुताबिक वो अपनी पढ़ाई की तैयारी कर सके. खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board ) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. सभी को उनकी डेटशीट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, जिसके मुताबिक वो अपनी पढ़ाई की तैयारी कर सके. खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी.
आपको बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का कार्यक्रम यूपी निकाय चुनाव पर निर्भर करता है. अब चुनाव में देरी के चलते बोर्ड परीक्षाएं अपने शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी. जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2023 तक पूरी होंगी। छात्रों की जानकारी के लिए हम बात दें कि जिन स्कूलों का यूपी बोर्ड के स्कूलों में प्री काउंसिल परीक्षा जनवरी में होगी.
• सिर्फ इस वेबसाइट पर डेट शीट देखें
यूपी बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर पोस्ट किया जाएगा। तब तक, नकली डेटाशीट्स पर भरोसा न करें। यूपी बोर्ड परीक्षा कैलेंडर को चेक करने के लिए, आधिकारिक सूचना जारी होने का इंतज़ार करें
1. यूपी बोर्ड 2023 की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए, आप ऑफिशियल वेबसाइट: upmsp.edu.in पर जाएं।
2. फिर होम पेज पर यूपी बोर्ड 10/12 डेट बोर्ड लिंक पर क्लिक करें।
3. UPMSP 2023 डेटशीट की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
4. यूपी बोर्ड 10, 12 की डेट शीट पी पीडीएफ को यूपी टैब से डाउनलोड कर सेव कर लें.
ग्रेड 10 और 12 यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप वेबसाइट पर अपलोड यूपी बोर्ड मॉडल पेपर्स का सहारा ले सकते हैं. इनसे आप यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न व मार्किंग स्कीम को भी समझ सकेंगे। यूपी चॉकबोर्ड मॉडल पेपर पर प्रैक्टिस करके आप टाइम मैनेजमेंट स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं. हर सब्जेक्ट के मॉडल पेपर upmsp.edu.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.