Chaudhary Charan Singh University CCSU Admission Entrance Date 2019-20: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू, अपडेट के लिए देखें www.ccsuniversity.ac.in

Chaudhary Charan Singh University CCSU Admission Entrance Date 2019-20: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू, अपडेट के लिए देखें www.ccsuniversity.ac.in

Advertisement
Chaudhary Charan Singh University CCSU Admission Entrance Date 2019-20: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू, अपडेट के लिए देखें www.ccsuniversity.ac.in

Aanchal Pandey

  • May 9, 2019 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठ. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.यहां से अंडरग्रैजुएट स्तर पर स्टूडेंट BA, B.Com, BSc, M.A,L.L.B,M.A, M.Sc, MSW, MCA, MBA, MHRD, MJMC, MFA, B.P.Ed, B.A-LL.B, LL.M, M.P.Ed कैमेस्ट्री, मैथ्स,पत्रकारिता, संस्कृत सहित अनेकों कोर्सेज में से अपने लिए बेस्ट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट UG कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं तो 23 अप्रैल से 25 मई 2019 तक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. पोस्ट ग्रैजुएशन PG में एडमिशन के लिए भी एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं. 23 अप्रैल से लेकर 28 मई 2019 तक पोस्ट ग्रैजुएशन में एडमिशन के इच्छुक छात्र फॉर्म भर सकते हैं. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर नजर बनाएं रखें.

क्या है चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में नामांकन की प्रक्रिया: www.ccsuniversity.ac.in

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में नामांकन शुरू हो चुका है. अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन फॉर्म  उपलब्ध हो चुके हैं. अगर आप चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट UG कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं तो 23 अप्रैल से 25 मई 2019 तक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. पोस्ट ग्रैजुएशन PG में एडमिशन के लिए भी एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं. 23 अप्रैल से लेकर 28 मई 2019 तक पोस्ट ग्रैजुएशन में एडमिशन के इच्छुक छात्र फॉर्म भर सकते हैं. Ph.D में एडमिशन के लिए कवायद नवंबर 2019 से शुरू होगा. जिन छात्रों को M.Phl में एडमिशन चाहिए उनके लिए यूनिवर्सिटी जून में नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगी. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर नजर रखें. CCSU नामांकन से जुड़ी सूचनाएं यहीं जारी होंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=b8nqftY5D8Y

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की स्थापना 1965 में हुई थी. शुरुआत में इसका नाम मेरठ यूनिवर्सिटी था. बाद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का नामाकरण किया गया. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से कई कॉलेज मान्यता प्राप्त हैं. मुख्यत: मेरठ, सहारनपुर,बागपत,बुलंदशहर,गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर और शामली शहरों में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कॉलेज स्थित हैं.

Aligarh Muslim University AMU Admission Entrance Date 2019-20: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए भरें फॉर्म,18 जून है लास्ट डेट www.amucontrollerexams.com

Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Admission Entrance Date 2019-20: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में बढ़ाई गई नामांकन फॉर्म भरने की डेट, बचा है कम समय ddugu.ac.in

Tags

Advertisement